Noida News: आईएमएस नोएडा बजट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन

Noida News:आईएमएस नोएडा के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा केंद्रीय बजट 2025-26 पर आधारित बजट प्रजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बतौर निर्णायक मंडल चार्टर अकाउंटेंट अमित गुप्ता एवं आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कारायी। वहीं इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वित्तीय जागरूकता बढ़ाना और उन्हें बजट विश्लेषण व प्रबंधन कौशल का सिखाना था।

बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने की। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ उन्हें भविष्य के वित्तीय और कॉर्पोरेट जगत की चुनौतियों के लिए तैयार करना हमारी  प्राथमिकता है। हमें खुशी है कि संस्थान के छात्र वित्तीय मामलों में गहरी रुचि ले रहे हैं और नीति निर्माण को भी समझ रहे हैं। वहीं अमित गुप्ता ने कहा कि बजट प्रजेंटेशन प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है, जहां छात्र वित्तीय मामलों की गहरी समझ विकसित कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को बजट के विभिन्न पहलुओं जैसे राजकोषीय घाटा, कर संरचना, सार्वजनिक व्यय और आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

बीबीए के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि आज के प्रतियोगिता में बीबीए और एमबीए के छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने अपने प्रस्तुतीकरण में के आर्थिक विकास, कर संरचना, व्यय प्रबंधन और सामाजिक कल्याण पर अपने विचार व्यक्त कर केंद्रीय बजट का विश्लेषण किया। वहीं  निर्णायक मंडल ने छात्रों की प्रस्तुति को नवाचार, विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण और डेटा-समर्थित तर्कों के आधार पर मूल्यांकित किया। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडल ने छात्रों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 

यह भी पढ़े : दिल्ली में चौंकाने वाला एग्जिट पोल, सही साबित हुआ तो बनेगी भाजपा की सरकार

यहां से शेयर करें