Noida:छात्रों का भविष्य अधर में छोड़कर भागे फिटजी कोंचिग सेंटर पर लगातार कार्रवाई हो रही है। फिटजी से जुड़े 382 खातों में करीब दो करोड़ फ्रीज कराए नोएडा सेक्टर-62 में फिटजी कोचिंग सेंटर बंद होने पर एफआईआर के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है। जांच में अब तक फिटजी कोचिंग सेंटर से जुड़े 382 खातों की जानकारी मिली है। इन खातों में करीब दो करोड़ रुपये फ्रीज करा दिए गए हैं। लगातार पुलिस कार्रवाई अमल में ला रही है। अभिभावक पुलिस से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पुलिस कोचिंग सेंटर से जुड़े अन्य खातों के बारे में पता लगाकर गहनता से जांच कर रही है। सेक्टर-62 में चल रहे फिटजी कोचिंग सेंटर के बंद होने के बाद 2 हजार से अधिक छात्र परेशान हैं और अभिभावकों में गुस्सा है। कोचिंग सेंटर के बंद होने के बाद कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने कोचिंग से जुड़े 382 खातों का पता लगाया है। अब तक पुलिस ने इन खातों में जमा करीब दो करोड़ रुपये की राशि को फ्रीज करा दिया है। सोमवार को साठ लाख रुपये फ्रीज कराए गए थे। शेष धनराशि मंगलवार को फ्रीज कराई गई है। इस मामले में सेक्टर-58 पुलिस ने फिटजी के एमडी डीके गोयल समेत 9 को नोटिस दिया था। जिसमें कोचिंग सेंटर के पूर्व कर्मचारी के अलावा कोई और बयान दर्ज करवाने नहीं आया। इसके बाद अब पुलिस इनके अकाउंट को खंगाल रही है।