Delhi Elections: नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को ‘रोंदू नेता’ करार देते हुए कहा है कि वे दोनों अपनी कमियां छुपाने का ठीकरा दूसरों पर तोड़ते हैं और इस तरह के ‘रोंदू नेता’ उन्होंने पहले नहीं देखे हैं। श्रीमती वाड्रा ने सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राजेश लिलोथिया के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,“श्री मोदी कहते हैं कि नेहरू जी की वजह से देश में कई काम नहीं हो पाए। दूसरी तरफ श्री केजरीवाल कहते हैं कि श्री मोदी की वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे ‘रोंदू नेता’ मैंने जिंदगी में नहीं देखे।”
Delhi Elections:
उन्होंने कहा,“श्री मोदी देश की संपत्ति अपने अरबपति मित्रों को दे रहे हैं और श्री केजरीवाल जनता के पैसे से करोड़ों रुपए का शीशमहल बनाते हैं। यह शीशमहल केजरीवाल ने अपने पैसे से नहीं बनाया। श्री मोदी और श्री केजरीवाल खुद का चेहरा चमकाने के लिए प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। आखिर ये किसका पैसा है। ये जनता का पैसा है, जो आपके बच्चों और आपके भविष्य पर खर्च होना चाहिए था, इसलिए जाग जाइए और समझदार बनिए। चाहे वह कोयले की खदान हो, बंदरगाह, देश की जमीन हो या देश के हवाई अड्डे- सब पूंजीपतियों को सौंप रहे हैं। किसी भी नेता को अपना कर्तव्य नहीं भूलना चाहिए।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा,“मुझे लोगों ने बताया कि इंदिरा जी ने उन्हें मकान दिए। तब मैंने उनसे कहा कि इंदिरा जी ने अपना कर्तव्य निभाया है। उन्होंने यह समझा कि जनता के पैसे से जनता के लिए मकान बनने चाहिए। मैं इंदिरा जी की पोती हूं, उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। लेकिन इन लोगों की कायरता पर मुझे हंसी आती है। ये लोग सड़क, अस्पताल बनाने की छोटी सी जिम्मेदारी नहीं ले पाते हैं। नेहरू जी ने एम्स बनाया था, जिसमें आज तक ये लोग इलाज के लिए जाते हैं।”