पढेगा इंडिया बढेगा इंडियाः साथी हाथ बढ़ाना हेल्पिंग ग्रुप के सदस्यों ने जरूरतमंद के लिए उपलब्ध कराई पाठ्यक्रम सामग्री

Greater Noida: साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप के सदस्यों ने अर्हंत अर्डन सोसाइटी के पास अमर पुष्प फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे जरूरतमंद बच्चों के स्कूल शिक्षा प्रथम में पढ़ाई का सामान दिया। प्रत्यूष कुमार और अनीता प्रजापति ने कहा कि आजकल बच्चों के एग्जाम आने वाले हैं और बसंत पंचमी का शुभ अवसर भी है, इसलिए हमारी टीम ने इस स्कूल के बच्चों को कुछ नोटबुक, ड्रॉइंग कॉपी, पेंसिल, कुर्सियां, ब्लैकबोर्ड, बिस्किट,आदि सामान देने का मन बनाया। वहीं, अंकित शंखधर और सरोज शर्मा ने कहा कि स्कूल करीब 100 से ज्यादा बच्चे आते है जिनके माता पिता आसपास ही मजदूरी का काम करते है। हमने स्कूल आने वाले 50 बच्चों को यह सामग्री दी, और पढ़ाई करते रहने के लिए सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्कूल के शिक्षक आशीष और गीतांजलि ने हमारा शुक्रिया किया। इस नेक काम में रंजित सिंह, गौरव, अंकित, अनीता, प्रत्यूष, सरोज शर्मा, सुरेंद्र सिंह,अध्यापक आशीष कुशवाहा,कंचन ,रितिका ,गीतांजलि कुशवाहा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़े : कोर्ट का बोझ कम करने की कवायदः वर्षो से लंबित वादों के निस्तारण के लिए बार एवं बेंज के मध्य समन्वय संवाद का आयोजन

यहां से शेयर करें