Noida News (Budget 2025): नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के कार्यलय में उद्यमियों ने सरकार द्वारा प्रस्तुत वार्षिक बजट 2025-26 को देखा एंव उस पर चर्चा की। एनईए महासचिव वीके सेठ ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है कि दुनिया में मंदी आने के बावजूद हमारी इकॉनामी मजबूत है। इसके लिए वित्त मंत्री, भारत सरकार बधाई की पात्र हैं। लघु एंव मध्यम श्रेणी (एम.एस.एम.ई.) के उद्योगों के लिए इन्वेस्टमेंट और टर्न ओवर की लिमिट बढ़ाई गई है। साथ ही बैंक गारंटी को 2 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किया गया है। ये कदम उद्योंगों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है। स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ रूपये अतिरिक्त फंड दिया है और फंडिंग की लिमिट 10 करोड से बढ़ाकर 20 करोड रूप्ये की गई है।
इससे युवा पीढी को उद्योग लगाने में राहत मिलेगी। इसके साथ ही किसानों को दिये जाने वाले केडिट कार्ड की तरह उद्योगों को भी क्रेडिट कार्ड का लाभ दिये जाने की योजना बनाई गई है। इससे उद्यमियों को धन के अभाव में अपना काम पूर्ण करने में मदद मिलेगी। बजट में आयकर की सीमा को बढ़ाया गया है जो कि मध्यम वर्ग के लिए बहुत बड़ी खबर है। कैंसर से जुड़ी दवाईयों तथा मेडिकल उपकरण सस्ते करने तथा 36 जीवन रक्षक दवाईयों से क्यूटी हटाने की योजना बनाई गई है। निःसंदेह इस फैसले से आमजन को लाम होगा। यह बजट आत्मनिर्भर भारत बढ़ावा देने वाला बजट में और देश के विकास एवं सभी प्रस्तुत किया गया है।
इस मौके पर एनईए महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, आरएम जिंदल, सचिव राजन खुराना, के अलावा प्रेम नारायण अरोड़ा, आरके सूरी, ओम प्रकाश, एस.एन. शर्मा, एस.के. मल्होत्रा सहित कई उद्यनी मौजूद थे।