Budget 2025-26: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण शुरू कर दिया है। इस बजट में किसान और युवाओं के लिए बड़ी सौगात दी गई है। निर्मला सीतारमण फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में संसद में लगातार आठवीं बार बजट प्रस्तुत कर रही हैं। बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। आज के बजट में आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद है। फाइनेंस मिनिस्टर ने गरीबों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख अधूरे घर पूरे किए जाएंगे।
ठसके अलावा ऐलान किया कि पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। इसी के साथ देश के 88 एयरपोर्ट से छोटे शहरों को जोड़ा जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं को सस्ता लोन देने की बात कही है। स्टार्ट अप के लिए बजट बढ़ाया जाएगा। माइक्रो उद्योग को 5 लाख तक का सस्ता कर्ज मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए सरकार कदम उठाएगी। बिहार पर सरकार का फोकस, आईआईटी पटना को वित्त पोषित किया जाएगा। बिहार पर मोदी सरकार का फोकस है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश के 5 आईआईटी की शिक्षा बेहतर की जाएगी और आईआईटी पटना को फाइनंेस किया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनोमिक जोन बनाने का एलान किया। उन्हें ज्यादा लोन देने का भी एलान किया। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि किसानों को सस्ता कर्ज मिलेगा। इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है। किसानों को यूरिया की कमी ना हो इसके लिए यूरिया फैक्ट्री लगाई जाएगी। वहीं कपास मिशन प्रोडक्शन का एलान किया है। इसमें किसानों को 5 साल का पैकेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Voting: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय ने किया मतदान का संकल्प