Noida: जामा मस्जिद में ध्वजारोहण देशभक्ति के तरानों से गूंजा शहर बच्चों ने बताएं गणतंत्र के मायने

Noida: नोएडा शहर की सबसे बड़ी जामा मस्जिद सेक्टर-8 में आज यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान यहाँ बच्चों ने देश भक्ति गीत गाकर सबका मन मोह लिया। कुछ बच्चो ने गणतंत्र दिवस के मायनों पर प्रकाश डाला तो वहीं शहर इमाम हाजी मुफ्ती रशीद ने इतिहास के पन्नों को पलटकर बताएं कि किस तरह से भारत में जमूरियत स्थापित हुईं और संविधान बनाया गया। विस्तृत रूप से उन्होंने यहाँ आए लोगों को जानकारी दी।

इस मौके पर जय हिन्द जनाब के संपादक मोहम्मद आजाद मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष हाँजी असगर, हाजी इकराम अंसारी, एनईए के उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, सईद मलिक, एसडी खान, खुरम रिजवी, बिजनेसमैन मतीन साहब, हाजी समीउद्दीन, हाजी अशफाक वसीम अहमद, बैग साबह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : 76वें गणतंत्र दिवस पर यमुना प्राधिकरण के अफसरों ने बताई भविष्य की योजनाएं

यहां से शेयर करें