Noida News: देशभर में आज 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। नोएडा में अलग अलग स्थानों पर गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गाँधी कला केंद्र में झंडारोहण करने के बाद नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम अपने संबोधन में बताया कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है ओर स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस के बीच क्या अंतर है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ और इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए प्राधिकरण प्रतिबद्ध है। जय हिन्द जनाब से विशेष बातचीत में सीईओ लोकेश एम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन करने में नोएडा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से नोएडा समृद्ध हैं और प्राधिकरण लगातार कोशिश कर रहा है। अधिक से अधिक निवेश कराया जाए ताकि यहाँ की औद्योगिक गतिविधियों तेजी से बढ़ती रहे। जिससे प्रदेश को यहाँ से अधिक से अधिक राजस्व मिलता रहे। कुल मिलाकर कहा जाए सीईओ ने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था का इंजन नोएडा बन सकता है। हमारा प्रयास है कि यहाँ अधिक से अधिक औद्योगिक इकाइयों स्थापित कराई जाए। ताकि रोजगार की कमी न हो। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोगों को रोजगार मिलेगा तो अर्थव्यवस्था बढ़ती जाएगी। लोगो की ग्रोथ भी होती रहेंगी। उन्होंने कहा शहर में अलग अलग प्रोजेक्ट्स पर प्राधिकरण काम कर रहा है। जिसे तेज गति देकर जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। सीईओ लोकेश एम ने कहा कि ढांचागत विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जहाँ सड़कें टूटी होने की शिकायतें मिलती हैं वहाँ तत्काल काम कराया जाता है।
ये अफसर रहे मौजूद
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी कला केन्द्र में एसीईओ संयज खत्री, वदना त्रिपाठी, सतीश पाल, एफसी स्वतंत्र कुमार, एनईए अध्यक्ष राज कुमार चैधरी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : शानदार पारीः यीडा इलेवन ने ग्रेटर नोएडा इलेवन को क्रिकेट मैच में 34 रनों से हराया