ghaziabad news नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने राज चोपला मोदीनगर में यातायात पुलिस के रईस अहमद सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस, प्रदीप कुमार हेड कांस्टेबल, मनवीर सिंह हेड कांस्टेबल और श्रीकांत सिंह कांस्टेबल तथा अपने स्वयंसेवकों तालिब, अंजली,राधिका, तानिया तुषार,शुभम, नितिन, अरुण, वैष्णवी ने संयुक्त रूप से वाहन चालकों को यातायात नियमों एवं सावधानियां के प्रति जागरूक किया ।
जागरूक करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के युवओं ने कहा कि हम तो लोकल हैं तथा थोड़ी ही दूर पर हमें जाना है इसलिए हमने हेलमेट का प्रयोग नहीं किया, लेकिन युवाओं ने सभी को बताया कि ऐसा नहीं है लोकल में दुर्घटनाएं नहीं होती हैं यदि कोई दुर्घटना होती है उसमे आपकी जान जा सकती है या कोई शारीरिक क्षति हो सकती है जिससे आपका परिवार मानसिक रूप से तो परेशान होगा। युवाओं ने सभी को बड़े अदब व प्यार से हेलमेट पहने तथा रॉन्ग साइड नहीं चलने की सलाह दी।