UP News: सिकंदराबाद में गैस रिसाव से दो मरे,एक बेहोश

UP News:

UP News: बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र स्थित बीएटीएक्स एनर्जीज कंपनी में मंगलवार को गैस रिसाव होने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई है जबकि तीसरे को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

UP News:

ट्रंप राज शुरूः यूएस की नागरिकता अब नहीं रहेगी आसान, भारतीय लोगों को ये आएगी सबसे बड़ी समस्या

जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीएटी एक्स एनर्जीज़ नामक फैक्टरी में आज ट्रायल चल रहा था। तभी बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाने के दौरान अधिक मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा जिससे कस्बा गुलावठी क्षेत्र के गांव बसाईच निवासी सत्येंद्र (21), गुलावठी के ही ग्राम मुरादाबाद निवासी अंशुल चौहान व गिरीश बेहोश हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नोएडा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सत्येंद्र व अंशुल चौहान की मौत हो गई।
गिरीश का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंचे सत्येंद्र के परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। मृतक के परिजन फैक्ट्री गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। डीएम श्रुति और एसएसपी श्लोक कुमार ने फैक्ट्री के अंदर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि कंपनी अभी पूरी तरह से नहीं चली है अभी ट्रायल का कार्य चल रहा है। उसी में कार्य कर रहे तीन मजदूरों की गैस रिसाव होने से तबियत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जिनमें से दो मजदूरों की मृत्यु हो गई एवं एक की हालत गंभीर है । जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच करने के निर्देश दिए। मृतकों के परिजनों को भी आश्वत किया गया कि उनकी हर संभव मदद कराई जाएगी।

Delhi News: भाजपा हार के डर से मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बता रही: मान

UP News:

यहां से शेयर करें