अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को आज यानी मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दरअसल, अटैक के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आज 5 दिन बाद छुट्टी मिल गई है। कुछ देर पहले पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान को सैफ के पास अस्पताल जाते हुए देखा गया था। दोनों सैफ को अस्पताल से घर लाने पहुंची थीं। इनके अलावा करिश्मा कपूर को भी अस्पताल में देखा गया था। सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित उनके घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा चुके हैं।
बता दें कि सैफ अली खान के शरीर पर 6 गहरे जख्म थे। उनमें से दो जख्म इतने गहरे थे कि सर्जरी के जरिए उनका इलाज किया गया। उनकी गर्दन पर 10 सेंटीमीटर लंबा चाकू का निशान था और पीठ पर रीढ़ की हड्डी में गहरा घाव था। डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हट्टी के पास से 2.5 से 3 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला है। चाकू उनकी स्पाइनल कोर्ड से केवल 2एमएम दूर था। डॉक्टरों का कहना है कि अगर वो थोड़ा भी गहरा होता तो सैफ के पैरालाइज होने का खतरा था। इंटरनेट पर इस वक्त सैफ अली खान के इलाज के खर्चे की खूब चर्चा हो रही है। इसके साथ ही उनका मेडिकल क्लेम डॉक्यूमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका 35.95 का क्लेम है और 25 लाख रुपये खर्च हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि सैफ अली ने मीडिया का भी अभिवान किया और कहा अब मैं ठीक हूं।