ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सामने आईं रिटायर्ड अफसर की हरकतः गलत तरीके से बेटे को ठेका देने का आरोप

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में आए दिन घोटाले सामने आते रहते हैं। अफसरों की करतूत सामने आती रहती है। सुनने वाले भी चौंक जाते हैं। इस बार ग्रेटर नोएडा के एक अफसर की हरकत सामने आई है। गलत तरीके से उसने अपने बेटे को ठेका दिलाया है। ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि ग्रेनो प्राधिकरण के सीवर विभाग के टेंडर में घपला किया गया है। प्राधिकरण के अफसर पर यह आरोप लगाया है। दरअसल, सेक्टर गामा एक में रहने वाले समाजसेवी का आरोप है कि अफसर ने पद का गलत उपयोग कर अपने बेटे को सीवरेज का टेंडर दिलवाया है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण के इस टेंडर को दिलवाने में सीवर विभाग टैक्टिकल विभाग के अधिकारियों की अहम भूमिका बताई जा रही है।

अभी खारिज नहीं हुआ टेंडर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने टेंडर घोटाले का संज्ञान लेते हुए सीनियर अफसर के दो बेटों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के रोजगार सेवा विभाग से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि अब यह सीनियर अफसर रिटायर्ड भी हो चुके हैं। पता चला है कि टेंडर अभी खारिज नहीं हुआ है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सीवर विभाग में हुए टेंडर घोटाले की चर्चा जोर-शोर से चल रही है। बताया जाता है कि इसके अलावा भी सीवर विभाग में कई अन्य टेंडर घोटाले हुए हैं, लेकिन सभी घोटालों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे प्राधिकरण को किरकिरी से बचाया जा सके।

 

यह भी पढ़े : सैफ अली खान पर हमले से पहले शहजाद ने बनाई थी ये प्लानिंग उसके बाद सोसाइटी में इस जगह पर आकर छुप गया

यहां से शेयर करें