सैफ अली खान पर हमले से पहले शहजाद ने बनाई थी ये प्लानिंग उसके बाद सोसाइटी में इस जगह पर आकर छुप गया

फ़िल्म अभिनेता सैफ अली खान पर जब से जानलेवा हमला करने वाले ने कैसे बनाई थी प्लानिंग और कैसे घर में घुस गया। अब पूरी मुंबई पुलिस सतर्क हो चुकी है, एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है। उस आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया गया है, उसे अदालत ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। अब वैसे तो पूछताछ में काफी कुछ बातें आ रहा है, लेकिन अब ऐसे इनपुट सामने आए हैं जिससे पता चलता है कि हमला करने से पहले और बाद में आरोपी शहजाद कहां-कहां गया था।

एक पुलिस अफसर ने बताया कि 16 जनवरी को जब सैफ पर हमला हुआ, उस दिन आरोपी सुबह सात बजे तक तो बांद्रा में ही था, वो वहां एक बस स्टॉप पर सो गया था। वो तो चोरी के इरादे से सैफ के घर में दाखिल हुआ था। उसने सबसे पहले बांद्रा से वर्ली के लिए ट्रेन पकड़ी और तब जाकर एक्टर के घर तक पहुंचा। पुलिस अधिकारी के अनुसार सातवीं या फिर आठवीं मंजिल तक तो आरोपी ने सीढ़ियों का ही इस्तेमाल किया था।

बाद में आरोपी ने पाइप के जरिए उपर पहुंच गया। सैफ के घर यानी कि 12वीं मंजिल तक पहुंचा। लेकिन जब खिड़की से शहजाद कूदा, मेड की नजर उस पर पड़ गई और तब ही बहस शुरू हो गई। आरोपी लगातार एक करोड़ रुपये की मांग करता रहा, काफी शोर हुआ। उस शोर ने ही सैफ को सचेत कर दिया और उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। उस कोशिश में आरोपी ने सैफ पर जानलेवा हमला कर दिया और कई बार चाकू से वार किया। बड़ी बात यह है कि वो आरोपी उसी पाइप से बाहर भी निकल गया जहां से उसने एंट्री मारी थी। अब एक नया इनपुट इस आरोपी को लेकर यह है कि इसने बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में एंट्री ली थी, यहां आकर इसने अपना नाम भी बिजॉय दास रख लिया था। लेकिन खाने के एक बिल ने इसका भांडा फोड़ दिया और अब पुलिस उससे सवाल-जवाब कर रही है।

 

यह भी पढ़े : Weather Update: धूप खिली है मगर आज से फिर सताने वाली है ठंड

यहां से शेयर करें