ऑटो एक्सपो 2025 को लेकर लोगों में क्रेज बरकरार है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और कहाँ की देश विदेश में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का डंका बज रहा है। ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा की बजाए इस बार दिल्ली के भारत मंडपम् में हो रहा है। दूसरा दिन शानदार लॉन्च के साथ शुरू हुआ है। आज VinFast, BYD, BMW, Bajaj Auto, Hyundai जैसे बड़े ऑटो ब्रांड्स नई गाड़ियां पेश करेंगे। इनकी कारों पर सबकी निगाहें रहेंगी।
ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन कौन सी गाड़ियां लॉन्च हो सकती हैं
वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी VinFast आज कुछ शानदार इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है. विनफास्ट की VF 3 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV, VF 9 तीन-रो वाली SUV, और VF Wild इलेक्ट्रिक पिकअप कंसेप्ट को शोकेस किया जा सकता है। इसके अलावा एक्सपो में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी पेश हो सकते हैं। चाइनीज इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी, Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर सकती है। यह एसयूवी 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है। Sealion 7 में BYD की ब्लेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन होंगे, जिनमें 82.5 kWh और 91.3 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। इसकी रेंज 482 किमी से लेकर 502 किमी तक हो सकती है, जो इसे एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है।
BMW अपनी शानदार गाड़ियों के साथ एक्सपो में नजर आएगी। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक और पावरफुल कारों को शोकेस किया है, जिनमें और भी नए मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं। बजाज ऑटो भी ऑटो एक्सपो में अपनी नई बाइक और स्कूटर पेश करेगी। इसमें उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को लेकर कुछ नए ऐलान किए जा सकते हैं।
हुंडई ने पहले दिन Creta Electric को लॉन्च किया, लेकिन आज और भी कारों के लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी की ओर से और कुछ नए कंसेप्ट्स और मॉडल्स सामने आ सकते हैं, जो भारतीय बाजार के लिए काफी अट्रैक्टिव होंगे गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स भी आज तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, इन गाड़ियों की पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इस ब्रांड पर भी सबकी नजरें होंगी।
यह भी पढ़े : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानिए क्या किये वादे