Noida: भू-माफियाओं ने दिखाई दबंगार्ई, प्लॉट पर कब्जे का प्रयास

Noida: । थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के ग्राम मंगरौली में मंगलवार की रात्रि हथियारबंद बदमाशों ने एक प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब दीवार टूटते समय गांव वाले जाग गए तो उन्होंने गांव वालों पर फायरिंग कर दी और फायरिंग करते हुए कार से फरार हो गए। मौके से वीडियो जो वायरल हुआ है उसमें कार से बदमाश फरार होते हुए तथा फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसकी जानकारी जब नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह तथा एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्र को मिली तो उन्होंने एसीपी पवन कुमार को भेजा, उन्होंने वादी प्रमोद कुमार शर्मा निवासी मंगरौली की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन कर भूमाफियाओं की तलाश शुरू कर दी है, वही गांव वालों का आरोप था कि थाना पुलिस भू माफियाओं से मिली हुई है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई, इतना ही नहीं एक नेता के भाई को भी मौके से छोड़ दिया गया था। गांव वालों का कहना है कि ऐसे कई मामले थाना पुलिस की मिली भगत से किए जा रहे हैं।
नोएडा में पीड़ित ने खोखे चुनकर पुलिस को सौंपे
पीड़ित प्रमोद शर्मा ने थाना एक्सप्रेस वे पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका मंगरौली में एक प्लाट है। कुछ भू माफिया तरह के लोग उसके इस प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास पांच से छह लोग उनके प्लाट पर आए और फायरिंग करके डराने लगे। साथ ही प्लाट की चार दीवारी भी तोड़ दी। पीड़ित ने कहा कि अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पीड़ित ने मौके से दो खोके बरामद कर पुलिस को दिए। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

यह भी पढ़े : Delhi News: प्रहलाद जोशी ने 5 राज्यों के खाद्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की 

यहां से शेयर करें