मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड: नोएडा पुलिस को प्राप्त हुई ए+ रैंकिंग

नोएडा । कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में पिछले 6 महीनों से लगातार पहला स्थान प्राप्त किया है। यह प्रदर्शन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के कुशल नेतृत्व में संभव हुआ। इस दौरान कमिश्नरेट ने उत्तर प्रदेश के सभी कमिश्नरेट में हर महीने शीर्ष स्थान हासिल किया है। जुलाई से दिसंबर 2024 तक गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़े : Noida News: गैस एजेंसी और लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से करता था ठगी

कमिश्नरेट पुलिस को लगातार उत्कृष्ट कार्रवाई के कारण प्राप्त हुई रैंकिंग
मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं और इकाइयों की कार्रवाईयों की समीक्षा के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। गौतमबुद्धनगर पुलिस की लगातार उत्कृष्ट कार्रवाई के कारण यह रैंकिंग प्राप्त हुई है। दिसंबर माह में डायल 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, पंजीकृत शिकायतों का निस्तारण, आईजीआरएस, जनसुनवाई, अग्नि सुरक्षा, महिलाओं के प्रति अपराध, पोक्सो एक्ट और अनुसूचित जाति, जनजाति के अपराधों में की गई कार्यवाही जैसे बिंदुओं पर फोकस किया गया।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने विभिन्न अपराधों, जैसे हत्या, बलात्कार, दहेज मृत्यु, अपहरण और एनडीपीएस एक्ट के तहत त्वरित कार्रवाई की। इसके अलावा गोवध निवारण अधिनियम, आबकारी अधिनियम और पुलिस एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई। इनके साथ ही किरायेदार, पीजी सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन और सीसीटीएनएस के अंतर्गत शिकायतों की त्वरित कार्रवाई भी की गई। इन सभी उपायों के कारण गौतमबुद्धनगर पुलिस को ए+ रैंकिंग प्राप्त हुई, जो प्रदेश के समस्त कमिश्नरेट में प्रथम स्थान और जनपदों में द्वितीय स्थान के रूप में उभर कर सामने आई है।

यहां से शेयर करें