Noida News: गैस एजेंसी और लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से करता था ठगी

Noida News:। सेक्टर-63 पुलिस टीम ने गैंगस्टर ऐक्ट में फरार चल रहे बदमाश को मंगलवार को बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारियों ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा निवासी उत्तम कुमार को गिरफ्तार किया गया। वह मूलरूप से बिहार के जिला नवादा का रहने वाला है। उत्तम अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से आॅनलाइन डाटा शीट निकालता था। इससे लोगों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर फर्जी स्वीकृति पत्र तैयार करता था। वह इसे लोगों के व्हाट्सऐप नंबर पर भेजकर विभिन्न फाइनेंस कंपनी से लोन दिलवाने और गैस एजेंसी दिलाने का झांसा देता था। वह लोगों से प्रोसेसिंग फीस और हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करता था। इसकी एवज में 1999 से 9500 तक वसूलता था। इसके बाद ग्राहक को न तो गैस एजेंसी मिलती और न ही लोन। आरोपी को 26 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वर्ष 2024 में आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। गिरफ्तारी न होने के कारण आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं।

 

यह भी पढ़े : District Hospital: एनआसीयू और बोन मैरो प्रत्योरोपण यूनिट का आज होगा शुभारंभ

यहां से शेयर करें