एलएलबी छात्र ने की मौत, गर्लफ्रेंड हो गई गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा माजरा

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अर्तगत सेक्टर 93 में एलएलबी के छात्र की मौत के मामले में उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पिछले चार से चार दिन से उसकी गर्लफ्रेंड को हिरासत में लिया हुआ है। इस मामले में सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

कैसे हुई छात्र की मौत
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 93 स्थित सुप्रीम टावर के 7वीं मंजिल से गत शनिवार शाम को एलएलबी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई थी। बेटे की मौत के मामले में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह बोले
एसीपी नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी में एक युवक के 7वें फ्लोर से गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी करने पर पता चला कि मृतक गाजियाबाद का तापस नाम का युवक था। युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्लैट में मौजूद था। वहां से उसकी गिरकर मौत हो गई थी।

 

यह भी पढ़े : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, ओखला से अमातुल्लाह खान के सामने…

यहां से शेयर करें