पंजाबी संगठन व लायंस क्लब ने मनाया “एटायर स्पेक्ट्रा सीजन-2

modinagar news  पंजाबी संगठन, महिला पंजाबी संगठन और लायंस क्लब उड़ान ने सोमवार को केशव गार्डन में “एटायर स्पेक्ट्रा सीजन 2” और लोहड़ी का पर्व पारंपरिक रीति रिवाजों का पालन करते हुए धूमधाम से मनाई गई।
मुख्य अतिथि सांसद बागपत राजकुमार सांगवान, प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल अग्रवाल व विधायक डॉ. मंजू सिवाच, जिला पंचायत मोदीनगर सुचेता सिंह, युवा रालोद अध्यक्ष जयदीप चौधरी विशेष और उनकी धर्मपत्नी डॉ. प्रीति सिंह, और जिला पंचायत प्रमुख गौरव चौधरी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कार्यक्रम का आनंद लिया। साथ ही पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए लोहड़ी मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व महिला पंजाबी संगठन की अध्यक्ष डॉ. शालिनी नैय्यर और पंजाबी संगठन मोदीनगर के अध्यक्ष अजय ग्रोवर ने किया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली, सुधा वैशाली,डॉ पूनम गर्ग, डॉ सताक्षी गर्ग और ,पंडित राम आसरे शर्मा,रीता बख्शी, डॉ.आकांक्षा सारसावत, ऐश्वर्या बहुगुणा,गिन्नी देवी मोदी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.पूनम शर्मा, संजय नैय्यर, विजय मेहरा राहुल बारी, रमेश खुराना,राजीव नैय्यर,रॉबिन, गौरव भाटिया, रौनक अरोड़ा, अंशू सचदेवा, अनीता ग्रोवर, हर्षिता चौधरी, अंजलि सचदेवा, चरणजीत कौर,रूचि बारी, गीता मोहन अरोड़ा मौजूद रहे।

modinagar news

यहां से शेयर करें