आईएएमआर ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में मनाया गया लोहड़ी पर्व

muradnagar news  गांव दुहाई स्थित आरएएमआर ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में लोहड़ी परर सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया।
आईएएमआर ग्रुप के सचिव संजय बंसल और ग्रुप निदेशक डॉ. पी.के. वशिष्ठ ने लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की गई। समारोह में सभी संकायों और विद्यार्थियों ने भाग लिया और अग्नि के चारों ओर चक्कर लगाकर लोहड़ी के गीत गाए और नृत्य भी किया गया। सभी संकायों और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया।
आईएएमआर ग्रुप के सचिव संजय बंसल ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार हमें एकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। इस त्यौहार को मनाने का उद्देश्य हमारे विद्यार्थियों और संकायों को इस त्यौहार के महत्व और सांस्कृतिक महत्ता के बारे में जागरूक करना है।
ग्रुप निदेशक डॉ. पी.के. वशिष्ठ ने कहा कि लोहड़ी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यह हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने और हमारे विद्यार्थियों को इसके महत्व के बारे में जागरूक करने का अवसर प्रदान करता है।
इस मौके पर आईएएमआर ग्रुप के सचिव संजय बंसल और ग्रुप निदेशक डॉ. पी.के. वशिष्ठ ने सभी संकायों और विद्यार्थियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी।

यहां से शेयर करें