modinagar news : गाजिÞयाबाद ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कुलविंद्र सिंह ने 35वीं यू पी वाहिनी एनसीसी का निरीक्षण करते हुए कहा कि युवाओं को चरित्र निर्माण के साथ साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।
उन्होंने कैडेट्स को अनुशासन का पाठ पढ़ाया तथा सभी को अपना लक्ष्य का निर्धारण कर सुनियोजित तरीके से लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि सभी को अपने जीवन में व्यक्तिगत हितों की तुलना में राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रीय विकास में अवश्य योगदान देना चाहिए।
उन्होंने एनसीसी के मोटो एकता और अनुशासन का पालन करते हुए चरित्र निर्माण पर बल देने तथा अपने माता पिता और गुरुओं का सम्मान कर ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्धारण करने की बात कही।
ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कुलविंद्र सिंह(सेना मेडल) ने कहा कि एन सी सी में रह कर जो अनुशासन हम सीखते हैं उसे हमें अपने जीवन में उतारकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए तथा व्यक्तिगत कार्यों के मुकाबले राष्ट्रीय कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए। ऐसा करने पर हम जीवन में आने वाली बहुत सी समस्याओं से आसानी से निपट सकते हैं।
इस मौके पर वाहिनी के सुबेदार मेजर परमानंद, चीफ आॅफिसर राजीव मैत्रे,कैप्टन रजनीश जिÞंदल,ले० डॉ मुकेश कुमार, ले० अमित शर्मा ,ले० राजीव जांगिड़, ले० नागेंद्र कुमार एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर,आॅफिसर रितेश राय, आॅफिसर सुखविंदर तेवतिया, आॅफिसर मनोज कुमार,सीटीओ डा संदीप कुमार, रणजेश कुमार गुप्ता, देवराज ,सुबेदार प्रणीत गुरुंग, सुबेदार सरदार सिंह, हवलदार संजीत, हवलदार देवेंद्र बिष्ट, हवलदार सुखदीप सिंह, हवलदार पवन कुमार, हवलदार भूप राम, कुलदीप दलाल, विपिन शर्मा, मनोज कुमार, चंद्रवीर मौजूद रहे।