यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंगः टेंटों पर एसडीएम-पुलिस का छापा, भाग निकले कॉलोनाइजर

Illegal plotting In YEIDA Area: यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार अवैध प्लॉटिंग हो रही है। अपनी गाड़ियों से दिल्ली नोएडा से लोगों को ले जाकर प्लाॅट बेचे जा रहे है। टप्पल क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के धंधे का रविवार के दिन भंडाफोड़ हुआ है। सिमरौठी समेत तीन स्थानों पर प्लॉट बेचने के लिए लगाए गए टेंटों पर एसडीएम ने पुलिस टीम ने सयुक्त रूप से छापा मारा। इससे भगदड़ मच गई और कॉलोनाइजर भाग निकले।
कॉलोनियों के नक्शे और कागज दिखाकर लेते है झांसे में
टेंटों में दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत एनसीआर के कई शहरों के लोग मिले हैं, जो प्लाट खरीदने के लिए टप्पल पहुंचे थे। एसडीएम ने मौके से एक दर्जन लैपटॉप, कॉलोनियों के नक्शे आदि कागज बरामद किए हैं। 10 लोगों को हिरासत में लेकर अधिकारियों ने पूछताछ की है। देर रात तक इस मामले में एफआईआर करने की तैयारी चल रही थी।
विधायक सुरेंद्र दिलेर ने सीईओ को लिया था पत्र
इस मामले को लेकर खैर के विधायक सुरेंद्र दिलेर ने पिछले दिनों यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखा था। बताया कि टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के आसपास के 90 गांवों की जमीन का आवासीय उपयोग नहीं किया जा सकता। इसलिए इन स्थानों पर कॉलोनियों का निर्माण अवैध है। यहां प्लांटिंग का धंधा लंबे समय से चल रहा था। जिसे रोकने के लिए यीडा के सीईओ को पत्र लिखा था। कई स्थानों पर कॉलोनियों का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है, जिन्हें प्रशासन से जल्द ध्वस्त कराया जाएगा। (सीईओ) को पत्र लिखकर टप्पल क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग की जानकारी दी थी। इस पर सीईओ ने अलीगढ़ के डीएम को टप्पल क्षेत्र में जमीन की खरीद को लेकर हो रहे फर्जीवाड़ा और अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर अंकुश लगाने के लिए पत्र लिखा।
एसडीएम खैर ने की कार्रवाई
बता दें कि डीएम ने एसडीएम खैर महिमा राजपूत को कार्रवाई के लिए अधिकृत कर दिया। इसी के तहत रविवार को शाम पांच बजे एसडीएम ने क्षेत्रीय कानूनगो, नायब तहसीलदार और पुलिस टीम के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे के निकट तथा सिमरौठी में तीन स्थानों पर छापे मारे। एसडीएम ने बताया कि कई कंपनियों ने टप्पल क्षेत्र में प्लाट बेचने के लिए टेंट लगाए थे, जहां दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत एनसीआर के कई शहरों के लोग मौजूद थे। प्रशासन की टीम को देखकर कॉलोनाइजर भाग निकले। मौके से एक दर्जन लैपटॉप तथा कॉलोनियों के नक्शे बरामद किए गए हैं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें प्लॉट दिखाने के लिए कॉलोनाइजरों ने बुलाया था। देर रात तक प्रशासन की टीम लैपटॉप तथा नक्शों की जांच कर रही थी।

 

यह भी पढ़े : Noida: डीएनडी पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने किया दिल्ली के एलजी सक्सेना का स्वागत

यहां से शेयर करें