Delhi News: भाजपा ने बिष्ट को मुस्तफाबाद विस सीट पर बनाया उम्मीदवार

Delhi News:

Delhi News: नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर श्री मोहन सिंह बिष्ट को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की।

Delhi News:

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी की गयी तीसरी सूची में सिर्फ एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गयी है। श्री सिंह ने बताया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एक नाम पर सहमति प्रदान की है। उन्होंने बताया है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर श्री मोहन सिंह बिष्ट को उतारने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही भाजपा 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। गौरतलब है कि भाजपा ने अपनी पहली और दूसरी सूची में क्रमशः 29-29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।

Maha Kumbh: पौष पूर्णिमा से पहले ही संगम पहुंचकर लाखों श्रद्धालुओं ने किया महास्नान

Delhi News:

यहां से शेयर करें