Noida: नोएडा के सेक्टर 51 स्थित शेवरान बैंक्वेट हॉल में नोएडा पंजाबी एकता समिति ने लोहड़ी के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, सहारनपुर शहर सेे विधायक राजीव गुंबर, नोएडा पंजाबी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र मेहता, उपाध्यक्ष नवीन सोनी, कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा, सपा के महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता सपा के वरिष्ठ नेता सुनील चैधरी, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, वीके सेठ, संदीप विरमानी, राकेश कोहली, समेत शहर के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सांसद डॉ महेश शर्मा ने दिया पंजाबी में भाषण
वही, सांसद डॉ महेश शर्मा ने यहाँ नोएडा पंजाबी एकता समिति के सदस्य के परिवारजनों द्वारा तैयार किया गया गिद्दा देखने के बाद भाषण दिया। उन्होंने पूरा भाषण पंजाबी भाषा में दिया और यहाँ लोगों को लोहड़ी की बताएंगे सांसद का भाषण सुनकर पंजाबी समाज गदगद हो गया उनके भाषण में ऐसा लग रहा था वाकई कोई पंजाब का ही मूल निवासी भाषण दे रहा है।