Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित दुजाना रोड पर रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दमकल की कुल 32 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
Greater Noida News :
तड़के मिली आग की सूचना
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार सुबह 3 बजकर 35 मिनट पर 112 नंबर पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। आग श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट में लगी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। आग बुझाने के लिए गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है, जिसमें दमकल कर्मियों को आग बुझाते हुए देखा जा सकता है।
कपड़े की दुकान में आग से महिला की मौत
इससे पहले, सोमवार रात नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी में एक कपड़े की दुकान में आग लगने से वहां सो रही एक महिला की मौत हो गई।
Greater Noida News : बेसमेंट में सो रहे थे दंपती
पुलिस के अनुसार, छिजारसी में रोहित नामक व्यक्ति की केएस क्लॉथ एंड रेडीमेड गारमेंट्स नाम से दुकान है। सोमवार रात रोहित और उनकी पत्नी विनिता दुकान के बेसमेंट में सो रहे थे। रात करीब तीन बजे दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं और आग की तेज लपटों के कारण विनिता बाहर नहीं निकल सकीं, जबकि रोहित ने किसी तरह शटर खोलकर अपनी जान बचाई।
दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। टीम ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। आग में झुलसी महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।
शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है।
Delhi News: कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन दिल्ली के एम्स में भर्ती
Greater Noida News :