Noida: नोएडा की थाना फेज-1 पुलिस ने यूट्यूबर जॉनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 10 लाख रुपये की चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की सारी रकम बरामद कर ली। पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करना शुरू किया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना फेज-1 पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने 8 जनवरी को एटीएम मशीनों में कैश डालने वाली एक कंपनी से 10 लाख रुपये चुराए थे। वह पहले इसी कंपनी में काम करता था। वह सुबह कंपनी पहुंचा और एटीएम में डालने के लिए 10 लाख रुपये लेकर वहां से भाग गया। कंपनी के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कुछ घंटे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पकड़े जाने के बाद पुलिस से अपने किए की माफी मांगी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।