Noida: मौज-मस्ती और नशे के लिए करते थे अपराध, अकाउंटेंट भी गिरफ्तार, इन वारदातों को दिया अंजाम

Noida: थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में से एक पेशे से अकाउंटेंट है। पुलिस ने इनके पास से दस बाइक बरामद की हैं, जिनमें से 9 चोरी की हैं। पुलिस पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने मौज-मस्ती और नशे के लिए अपराध का रास्ता चुना है।
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 58 थाना पुलिस ने सेक्टर 56 से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हेमन्त उर्फ शानू उर्फ दक्ष रावत निवासी होशियारपुर नोएडा और रविन्द्र सिंह निवासी खोड़ा कालोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के पास से चोरी की 9 बाइक बरामद की गई हैं। एक बाइक उसी की है, जिसका इस्तेमाल वह चोरी की वारदातों को अंजाम देने में करता था। उन्होंने बताया कि बरामद बाइकों में से पांच के बारे में जानकारी मिल गई है। इसको लेकर अलग-अलग जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। दो और मोटरसाइकिलों का पता लगाया जाना है, जिन्हें इन लोगों ने बेच दिया है। एडीसीपी ने बताया कि ये लोग बेहद शातिर हैं, अब तक ये 20 से ज्यादा चोरियों को अंजाम दे चुके हैं।
पूछताछ में आरोपी रविंद्र ने बताया कि उसने कई कंपनियों में अकाउंटेंट के तौर पर काम किया है। नौकरी के दौरान उसे नशे की लत लग गई थी, जिसके चलते उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिसके चलते उसकी नौकरी चली गई। इसके बाद उसकी मुलाकात नोएडा के सेक्टर-52 में जूस की दुकान करने वाले हेमंत से हुई। वह भी नशा करता था। हम दोनों ने अपने खर्चे चलाने के लिए गाड़ियां चोरी करना शुरू कर दिया। चोरी के पैसे आपस में बांटकर मौज-मस्ती करते थे और नशा करते थे। नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ये लोग नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक और स्कूटर चोरी करते हैं। पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

 

यह भी पढ़े : Grap 3 Restrictions: दिल्ली-एनसीआर में फिर लगा ग्रेप-3ः इन कामों पर रहेगी पंबदी

यहां से शेयर करें