ghaziabad news : अवैध निर्माण और अनाधिकृत कॉलोनियों पर चला जीडीए का बुलडोजर

ghaziabad news   जीडीए अपर सचिव एवं प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में वीरवार को अवैध निर्माण और अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर ग्राम मोरटा और ग्राम भोवापुर में एक कॉलोनी और एक मकान को ध्वस्त किया गया।
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम मोरटा में राजीव त्यागी का 300 वर्ग मीटर में निर्मित मकान को गिराया गया, जबकि ग्राम भोवापुर में चौधरी उत्तम की 4500 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को नष्ट किया गया। इस कॉलोनी में बाउंड्रीवाल, सड़क और विद्युत पोल भी ध्वस्त किए गए है ।
इस ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान स्थानीय निर्माणकर्ताओं और विकासकतार्ओं ने विरोध दर्ज किया, लेकिन मुरादनगर पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया।
प्राधिकरण ने स्थानीय नागरिकों से अपील है कि वे अवैध कॉलोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें। यह न केवल गैरकानूनी है, बल्कि भविष्य में गंभीर आर्थिक और कानूनी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता , अवर अभियंता, सभी सुपरवाइजर मेट, स्थानीय पुलिस बल, मुरादनगर पुलिस बल और प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा ।

यहां से शेयर करें