जीडीए वीसी ने विधि अनुभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले
ghaziabad news जीडीए वीसी अतुल वत्स की अध्यक्ष में बुधवार को विधि अनुभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति और अधिकारियों के प्रदर्शन का गहन विश्लेषण किया गया।
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बैठक में पाया कि अधिकारियों के माध्यम से अपने स्तर पर कार्यों की समुचित समीक्षा नहीं की गई। इस पर वीसी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
वीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता और गंभीरता से करें।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।