कोल्ड डे का अलर्ट जारीः यूपी के इन जिलों में ठंड करेगी बुरा हाल

Weather Update: ठंड का प्रकोप बढ़ने के आसार बताए जा रहे हैं। आज यानी बुधवार का दिन दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए बेहद सुखद रहा। क्योंकि सुबह से ही धूप खिली रही जिसके चलते लोगों को ठंड का एहसास कम हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक दो दिन बाद बारिश होने की उम्मीद है। उसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का सितम और बढ़ने वाला है। कड़ाके की ठंड के बीच चल रही तेज रफ्तार पछुआ हवा ने गलन को बढ़ा दिया है।

यूपी के 20 जिलों में रही ठंड
आज यानी बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द पछुआ हवा चली। कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग की ओर से बुधवार से लेकर बृहस्पतिवार के बीच प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नही 30 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। उधर, राजधानी लखनऊ में आज दोपहर बाद हल्की धूप खिली लेकिन फिर सूरज बादलों के बीच छिप गया। जिससे दोपहर में गलन का अहसास कम रहा। मौसम विभाग का कहना है कि गलन भरी ठंड और घने कोहरे का सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। प्रदेश में फिलहाल तीन से चार दिन ठिठुरन भरी ठंड और घने कोहरे का सितम यूं ही जारी रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश में ठंड और मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले दो-तीन दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा। 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बूंदाबांदी के संकेत हैं।

 

यह भी पढ़े : नोएडा में धमाकेदार बनेगी लोहड़ीः पंजाबी एकता समिति ने की सब तैयारियां

यहां से शेयर करें