Noida New Year Party: नए साल के जश्न में डूबने के लिए जिले में अलग अलग स्थानों पर तैयारी की जा रही हैं। नोएडा-ग्रेनो के पब, रेस्तरां में जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी है। शहर के मॉल में छोटे-बड़े 50 पब, क्लब, बार और 100 से स्तरां हैं। जहां नए साल के जश्न पर शराब परोसने की पूरी तैयारी हो चुकी है। आबकारी विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों में करीब 30 करोड़ रुपये की शराब पी जाएंगी। पिछली बार की तुलना में करीब 10 करोड़ रुपये अधिक है। नए साल को लेकर बाजार में जश्न का उमंग दिखने लगा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रेस्तरां और क्लबों को सजाने के सजने के साथ साथ लुभावने ऑफर भी किया जा रहे हैं। कपल और एकल एंट्री के लिए 20 हजार रुपये के पैकेज दिये जा रह है।
बोले जिला आबकारी अधिकारी
जिला आबकारी अधिकारी कुमार श्रीवास्तव ने बताया व क्लब संचालकों को निर्देश दिये गए है कि क्षमता के हिसाब से ही युवाओं को प्रवेश दे। अगर शराब परोसी जाएंगी तो आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी हैं। विभाग से अब तक 40 आयोजनों के एक दिन का लाइसेंस जारी किये है।यह संख्या बढ़ेगी।