क्रिसमस का त्यौहार हमें एकता का संदेश देता है: तोमर

ghaziabad news  एटीएस सोसायटी में बुधवार को धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाया गया।
सोसायटी के प्रजिडेंट सुमित तोमर ने बताया कि मेरी क्रिसमस-डे बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान एटीएस सोसायटी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पारिवारिक रैंप वॉक, टैलेंट शो, क्रिसमस-ट्री सजावट और बच्चों के लिए खेलने का प्रबंध भी किया। जिसका सभी बच्चों ने खूब आनंद उठाया।

यहां से शेयर करें