ghaziabad news महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को एक दौड़ अटल के नाम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी खेल अधिकारी कुमारी पूनम विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता में मोहित प्रदीप, नैतिक, कौरव, भावना, खुशी, तनु, तेज, अफरीदी, प्रमोद, निपुण, सुमित, नितिन्, आकाश, विकास, रोबिन, सुभाष आदि खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया।
इस अवसर पर निपुण तेजपाल, आदित्य रॉय,मनीष, अमित, अभिषेक कुमार, मनप्रीत, आर्यन मौजूद रहे।