बकाया टैक्स एक माह में जमा कराएं उद्योग बंधु: विक्रमादित्य

नगरायुक्त की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओ तथा अधिकारियों की बैठक में सफाई व्यवस्था पर मंथन
ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में बुधवार को उद्योग बंधुओ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टैक्स वसूली तथा औद्योगिक इकाइयों की सफाई व्यवस्था को मजबूती देने को लेकर मंथन किया गया।
नगर आयुक्त ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के रखरखाव व अन्य उत्तरदायित्व उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण का है, किंतु बैठक में सभी औद्योगिक इकाइयों ने एक स्वर में गाजियाबाद नगर निगम से सफाई व्यवस्था को बनाए रखना के लिए अपील की है जिसका ध्यान रखते हुए नगर विकास विभाग का मार्गदर्शन भी लिया जाएगा। साथ ही व्यवस्था बनी रहे वर्तमान में कूड़ा उठान व मार्च माह तक सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कर्मचारी आदि की व्यवस्था निगम करेगा। इसके अलावा बकाया हाउस टैक्स 17 करोड़ को एक माह में औद्योगिक क्षेत्र निगम में जमा करने का निर्णय लिया गया है। उद्योग बंधुओं ने बैठक सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाया।
नगर आयुक्त ने व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।

यहां से शेयर करें