Superstar Salman Khan Up Coming roll: सुपरस्टार सलमान खान की काफी समय से कोई फिल्म नही आई लेकिन एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अब दिखने वाले है। हालांकि एक बार फिर वो सिर्फ एक कैमियो अपीयरेंस में ही हैं। वरुण धवन की फिल्म “बेबी जॉन” थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। ट्रेलर और प्रोमोज के साथ, प्रमोशंस में मेकर्स ने जनता से प्रॉमिस किया था कि ये फिल्म धमाकेदार मास एंटरटेनर होगी और वादा ये भी था कि सलमान का फिल्म में एक ऐसा कैमियो करने जा रहे हैं, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। क्या मेकर्स अपने इस वादे पर खरे उतरे हैं? चलिए बताते हैं, क्या है सलमान का रोल?
यह भी पढ़े : अलीगढ़ में फिर गोकशी का मामला सामने आया, थाना प्रभारी निलंबित, गुस्साई भीड़ ने जाम लगाया
बेबी जॉन की शुरुआत ही सलमान के किरदार के लिए बिल्ड अप से होती है। एक पुलिस ऑफिसर ह्युमन ट्रैफिकिंग रिंग का भंडाफोड़ करने में कामयाब होता है, मगर वो उल्टा फंस जाता है क्योंकि अपराधियों ने उसी की बेटी को किडनैप कर लिया है। अब वो ऑफिसर से ये राज उगलवाना चाहते हैं कि आखिर किसके सपोर्ट से वो उनतक पहुंचने में कामयाब रहा है? इस सवाल के जरिए फिल्म सलमान के किरदार का बैकग्राउंड तैयार करती है। ये किरदार फिल्म के अंत में सामने आता है, जब वो बेबी जॉन यानी वरुण धवन के साथ मिलकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सरगनाओं तक पहुंचता है। फिल्म में टाइटल कार्ड के जरिए सलमान के किरदार का नाम “एजेंट भाईजान” बताया गया है।