अलीगढ़ में फिर गोकशी का मामला सामने आया, थाना प्रभारी निलंबित, गुस्साई भीड़ ने जाम लगाया

यूपी में अलीगढ़ जिले के थाना गभाना क्षेत्र में लगातार 5 दिन में गांव सुमेरपुर में दूसरा गौकशी का मामला सामने आया। पिछले कुछ महीने में गौकसी की 5 घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार गौकशी की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के लोगों के साथ पचखेड़ा एनएच-91 पर जाम लगाकर घंटों प्रदर्शन किया। जाम लगाने की सूचना पाकर एसएसपी व अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं, गभाना थाना प्रभारी को तत्काल प्रवाह से निलंबित भी कर दिया। साथ ही गौकशों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। जिसके बाद सड़क से लोग उठे और आवागमन शुरू हुआ।

एसएसपी संजीव सुमन का बयान
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि गभाना क्षेत्र में लगातार दूसरी गौकसी की घटना हुई है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश हो गया और उन्होंने एनएच-91 पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंच कर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने भीड़ को समझा कर शांत करवाया और जाम खुलवाया। घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़े: Greater Noida: प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में कॉलोनी काटने वालों पर एर्फआइआर, जानिए किसके नाम

यहां से शेयर करें