Noida Crime News: हथियारबंद बदमाशों ने सेक्टर-30 के बी 11 निवासी कारोबारी के परिवार समेत बंधक बनाकर साढ़े तीन लाख की नकदी लूट ली। इस मामले में पुलिस ने करीब 600 सीसीटीवी खंगालने के बाद एक शक की सूई ढूढ ली है।
ऐसे हुई थी वारदात
बता दें कि सोमवार तड़के करीब 3ः30 बजे हुई वारदात के बाद बदमाश परिवार के तीन लोगों को कारोबारी की कार से अगवा कर ले गए। हालांकि बाद में कार समेत तीनों को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के आला अफसरं और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-31 के बी ब्लॉक में अमरदीप सपरिवार रहते हैं। रविवार रात को घर में परिजनों के अलावा बलिया निवासी सुरक्षा गार्ड अवध बिहारी ड्यूटी पर तैनात था। तड़के करीब सवा तीन बजे के करीब अमरदीप का बेटा घर लौटा। इसके कुछ ही देर बाद हथियारबंद तीन बदमाश घर के अंदर में दाखिल हो गए। तीनों ने अमरदीप, पत्नी परविंदर कौर, बेटी गुरकिरन को पिस्तौल दिखाकर बंधक बना लिया।
यह भी पढ़े : एलिवेटेड रोड पर हादसाः बाइक सवार उछल कर नीचे गिरा, जानिए गूगल में कैसे बना कारण