Atal Vajpayee’s birth anniversary: PM मोदी ने सदैव अटल पर दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

Atal Vajpayee's birth anniversary:

Atal Vajpayee’s birth anniversary: आज देश भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने राजघाट स्थित सदैव अटल स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

Atal Vajpayee’s birth anniversary:

भारत रत्न और देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती हैं. 25 दिसंबर, 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी का संसदीय सफ़र चार दशकों से भी अधिक लंबा रहा. उन्होंने प्रधानमंत्री पद 3 बार संभाला है, जिसमें पहली बार 16 मई 1996 से लेकर 1 जून 1996 तक 13 दिनों के लिए पदभार संभाला. दूसरी बार 19 मार्च 1998 से लेकर 13 अक्टूबर 1999 तक 8 महीनों के लिए और फिर वापस से 13 अक्टूबर से 22 मई 2004 तक अपना पदभार पूरी बहादुरी के संभाला था. अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक नेता थे बल्कि एक बहुत अच्छे हिंदी कवि, पत्रकार और एक प्रखर वक्ता भी थे.

100th Birth Anniversary of Atal Bihari Vajpayee

वे 1957 से संसद के सदस्य रहे और लगातार 10वीं, 11वीं, 12वीं और 13वीं लोकसभा का हिस्सा बने रहे. इसके अलावा वे दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वाजपेयी अकेले नेता थे जिन्होनें चार अलग-अलग राज्यों (जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात) से चुनाव लड़कर और जीतकर लोकसभा पहुंचने का अवसर प्राप्त किया.

Atal Vajpayee’s birth anniversary:

यहां से शेयर करें