Delhi News: 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू, केजरीवाल बोले- बहुत जल्द हर घर में मिलेगी सुविधा

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशीव आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को राजेंद्र नगर पहुंचे। यहां उन्होंने एक घर में नल का पानी पिया। उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब हर घर में नल से पीने का साफ पानी 24 घंटे मिलेगा।

Delhi News:

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ पानी पहुंचाएंगे। आज यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है। राजेंद्र नगर विधानसभा में जाकर मैंने ख़ुद टोंटी से पानी पिया, पानी एकदम साफ़-सुथरा है। अब पूरी दिल्ली को नल से 24 घंटे साफ़ पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली को 24 घंटे पानी देने के लिए 1250 एमजीडी पानी चाहिए। हम अगले कुछ सालों में यह लक्ष्य हासिल कर लेंगे। केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। हम सब लोगों का सपना था कि दिल्ली में नल से 24 घंटे साफ पानी आना चाहिए। चाहे तीसरी मंजिल हो या चौथी मंजिल, बिना पंप के पानी पहुंचे। दिल्ली के अंदर आज इस बहुत बड़े सपने की शुरुआत हो रही है।

Delhi News:

केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब हमने दिल्ली की जिम्मेदारी संभाली थी, उस वक्त लगभग 50 से 60 प्रतिशत दिल्ली में टैंकरों से पानी जाया करता था। दिल्ली में टैंकर माफिया का राज था। आज 10 साल बाद मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि 97 फीसद से ज्यादा दिल्ली में पाइप लाइन से पानी जाता है। हालांकि, अभी पूरी दिल्ली में 24 घंटे पानी की सप्लाई नहीं है। पूरी दिल्ली में नल से साफ पानी नहीं आ रहा है लेकिन आज डीडीए फ्लैट्स राजेंद्र नगर से इसकी शुरुआत हो रही है। जब हमारी सरकार बनी तो दिल्ली में 8-10 घंटे के पावर कट लगते थे। बिजली जाया करती थी। मैंने कहा था कि 24 घंटे बिजली कर दूंगा। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। अब मेरा मकसद है कि आपकी नल से 24 घंटे साफ पानी आए। आज इसकी शुरुआत हुई है। 2020 के चुनाव में मैंने लोगों से वादा किया था कि पूरी दिल्ली में अगले चुनाव तक यानी 2025 तक 24 घंटे पानी देंगे। इसमें थोड़ी सी देरी हो गई, क्योंकि बीच में ढाई साल कोरोना आ गया। केजरीवाल ने कहा कि उसके बाद दो-ढाई साल हम पर फर्जी केस लगाए गए। हमारी टीम तितर-बितर हो गई।

मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर कहा कि दिल्ली में जलक्रांति की शुरुआत हो गई है। 24 घंटे बिजली के बाद अब 24 घंटे पानी का वादा भी पूरा हो रहा है। आज अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में डीडीए फ्लैट्स, पांडव नगर में 24 घंटे साफ़ पानी योजना का शुभारंभ हुआ। इसके तहत अब यहां के घरों में 24 घंटे साफ़ और मीठे पानी की सप्लाई होगी। यहां केजरीवाल ने खुद घरों में जाकर नल से पानी पिया और साबित किया कि वो जो वादा करते है, उसे पूरा भी करते है। उनके पास इस योजना को पूरी दिल्ली में लागू करने का ब्लू-प्रिंट है। वो दिन दूर नहीं जब हर दिल्लीवाले को 24 घंटे साफ पानी मिलेगा।

Srinagar : पुंछ में बड़ा हादसा: सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, कई घायल

Delhi News:

यहां से शेयर करें