modinagar news एसआरएम आईएसटी एनसीआर परिसर के राधाकृष्णन सभागार में सोमवार को संस्थान के निदेशक डॉ एस विश्वनाथन के नेतृत्व में सिक्किम के छात्रों के लिए कैम्पस एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
एसआरएम एनसीआर निदेशक डॉ एस विश्वनाथन, डीन आरपी महापात्रा, डीन विज्ञान एवं मानविकी डॉ नवीन अहलावत, डीन आईक्यूएसी डॉ धौम्या भट्ट, डॉ संजीव कुमार शर्मा, सहेयक प्रोफेसर स्कूल आॅफ हॉस्पिटालिटी टूरिसम एसआरएम यूनिवर्सिटी सिक्किम, डॉ हिन्दल चक्रबती सहेयक प्रोफेसर , अंग्रेजी विभाग , एसआरएम यूनिवर्सिटी सिक्किम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सर्वप्रथम डीन आईक्यूएसी डॉ धौम्या भट्ट ने एसआरएम यूनिवर्सिटी सिक्किम के छात्रों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन भारत की बहुआयामी विविध संस्कृति को गहराई से समझाया।
सहायक प्रोफेसर स्कूल आॅफ हॉस्पिटालिटी टूरिसम डॉ संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि कैम्पस एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से शैक्षणिक व सांस्कृतिक विरासतों को एक दूसरे से साझा किया जाता है। एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेना व उससे सीखना तभी संभव है जब हम अपनी संस्कृति के साथ दूसरी संस्कृति में सहजता से घुल-मिल सकें। यह सबके सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
डीन डॉ आर पी महापात्रा ने बताया कि कॉलेज के एक्सचेंज प्रोग्राम हमें एक ऐसा अवसर प्रदान करता है। ताकि हम अपने अध्ययन के विषयों के साथ साथ सांस्कृतिक ज्ञान के अध्ययन का लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर डॉ रुपाली सिंह , डॉ पल्लवी जैन , मिस्टर यतेन्द्र कुमार और अंग्रेजी विभाग के शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
modinagar news