Noida Crime News: नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अतर्गत एक लूट की वारदात को अंजाम देने की खबर ने पुलिस विभाग को हिला कर रख दिया। डीसीपी रामबादन सिंह ने बताया कि सेक्टर-30 में परिमिंदर कौर अपने परिवार के साथ रहती हैं। रविवार देर रात उन्होंने पुलिस को शिकायत दी कि उनके घर में तीन लोगों ने घुसकर डराया-धमकाया और बंधक बनाकर सामान लूट लिया। घर से पैसे और सामान लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस मौके पर पैरों की छाप डूब रही है और सीडीआर डेटा से बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं इसके अनावरण के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है मगर अब तक पुलिस के हाथ कोई ऐसा तथ्य नहीं लग सका है जिससे इन बता लगाया जा सकेगी इस वारदात को अंजाम किसने दिया। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता यह नहीं बता पा रही है कि आरोपी कितने पैसे और सामान ले गए। मामला सेक्टर-20 थाने में दर्ज किया गया है।
गार्ड के खिलाफ शिकायत
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि परिमिंदर कौर ने अपनी शिकायत में घर के गार्ड के खिलाफ भी तहरीर दी है। पुलिस ने आठ टीमों का गठन किया है और साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि घर के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति बल पूर्वक तरीके से नहीं घुसा था। परिवार के तीन सदस्यों को एक्सप्रेस-वे तक बंधक बनाकर ले जाने का दावा संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।पुलिस ने बताया कि घर के गार्ड और परिवार के सदस्यों के बयानों में विरोधाभास पाया गया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि बदमाश उन्हें उन्हीं की कार में बंधक बनाकर लेकर गए थे और फिर उन्हें एक्सप्रेसवे तक छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है। पुलिस के मुताबिक घटना की पूरी सच्चाई संदिग्ध प्रतीत हो रही है और जांच जारी है। फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े : प्रदेश सरकार के प्रयासों से वंचित वर्गों के जीवन स्तर में हुआ सुधार: मुख्यमंत्री