नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइक रेस लगाने वालों की खैर नहीं। पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है जो भी व्यक्ति यहाँ रेस लगाने आएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में में महामाया फ्लाईओवर के पास पुलिस ने बाइकर्स को रोका व 40 स्पोर्ट्स बाइक जब्त की है। इतना ही नही जीरो प्वाइंट पर बाइकर्स रोके गए। वही थाना बीटा-2 पुलिस ने बाइक सीज की और 39 का चालान हुआ। संडे सुबह समूह में नोएडा एक्सप्रेस-वे से यमुना एक्सप्रेस-वे पर मस्ती के लिए जाने वाले बाइकर्स पर पुलिस ने सख्ती की। नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास पुलिस ने बाइकर्स को रोका व 40 स्पोर्ट्स बाइक जब्त कीं। वहीं, जीरो प्वाइंट पर बाइकर्स रोके गए यहां बीटा-2 थाना पुलिस ने बाइक सीज की और 39 का चालान हुआ।
बाइकर्स में टीचर भी शामिल
बता दें कि बाइकर्स में मल्टी नेश्नल कंपनी के कर्मचारी, 2 शिक्षक, 2 छात्र, 6 कारोबारी शामिल थे। यह समूह में तेजी से निकलते हैं और इनका शोर इतना होता है कि दूसरे वाहन चालक डर जाते हैं। एडीसीपी ग्रेनो अशोक कुमार का कहना है कि लापरवाही व खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40 बाइकों एवं इनके चालकों को पकड़कर इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की गई है।