noida news दिल्ली के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 के जी ब्लाक में आज से दो दिवसीय विंटर कार्निवल का आयोजन शुरू हुआ। यह कार्निवल नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा कनेक्ट के नाम से आयोजित किया है। विंटर कार्निवल का शुभारंभ सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा महेश शर्मा ने फीता काटकर किया। नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-18 में आयोजित विंटर कार्निवल में शहर में बनने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए अलग-अलग स्टॉल पर लगाये गए हैं। इसके साथ ही खाने-पीने के स्टॉल लगाये गए हैं।
noida news
सांसद महेश शर्मा ने की सराहना
सांसद महेश शर्मा ने कार्निवाल की सराहना करते हुए कहा कि नोएडा आज अपने विकास, अपनी गतिविधियों और अपनी भौगोलिक उपस्थिति के कारण आज विश्वस्तर पर अपनी पहचान बना चुका है. पीएम मोदी के सानिध्य में आज इस शहर ने नई ऊंचाइयां छूई हैं. नोएडा कनेक्ट कार्निवाल आयोजित करने के लिए मैं सीईओ एम लोकेश की सराहना करता हूं. मैं अपनी करता हूं कि नोएडा के लोग ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बने और नोएडा को समृद्ध बनाने का संकल्प लें.
कार्निवाल में लजीज खाने के साथ मनोरंजन भी
कल तक चलने वाले ‘नोएडा कनेक्ट’ विंटर कार्निवाल में लोगों के लिए खरीदारी, मनोरंजन और खानपान के कई विकल्प उपलब्ध हैं. इस कार्निवाल में रेडीमेड गारमेंट्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बैग, मोबाइल एक्सेसरीज, टॉयज और हैंडीक्राफ्ट जैसे उत्पादों की प्रदर्शनी और खरीदारी के अवसर भी लोगों को मिलेंगे. बच्चों के लिए विशेष रूप से किड्स जोन बनाया गया है, जिसमें क्ले क्राफ्ट, ड्राइंग और मनोरंजन के अन्य विकल्प उपलब्ध हैं.
noida news