Islamabad: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत, आठ घायल

Islamabad:

Islamabad: इस्लामाबाद। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक सुरक्षा चेक पोस्ट पर हुए आतंकी हमले में 16 सैनिक मारे गए हैं जबकि हमले में आठ जवान घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिण वजीरिस्तान जिले के मकीन में लिटा सार चेक पोस्ट को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की तरफ से सारारोघा इलाके में चलाए गए गुप्त अभियान की प्रतिक्रिया स्वरूप रहा। सुरक्षा बलों के इस अभियान में दो आतंकी मारे गए थे।

Islamabad:

बतादें कि इसी महीने बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग स्थानों पर आतंकी हमलों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। इसमें एक मामला डुकी जिले का था, जहां कोयला खदान के पास एक जांच चौकी पर आतंकी हमले में फ्रंटियर कोर के दो सैनिक मारे गए और तीन अन्य जवान घायल हुए थे। हमलावरों ने घंटों तक चले हमले के दौरान रॉकेट, ग्रेनेड और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया था।

Islamabad:

यहां से शेयर करें