Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा के गांवों में आबादी के बीच स्थित तालाब के ओवरफ्लो होने की समस्या के स्थाई समाधान के लिए ड्रेन या नाली का निर्माण कर बड़े नाले से जोड़ने की योजना है। इससे लोगों को कीचड़ जैसे समस्याओं से निदान मिलेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने घोड़ी बछेड़ा और तिलपता गांव से इसकी शुरूआत कर दी है। ड्रेन का निर्माण कर नाले से जोड़ने का काम चल रहा है। घोड़ी बछेड़ा गांव के अंदर स्थित तालाब से लेकर गांव के बाहर स्थित नाले तक 1100 मीटर लंबी ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है। ड्रेन को बड़े नाले से जोड़ा जाएगा। इससे गांव में जल निकासी सुनिश्चित हो जाएगी। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक सूरजपुर, दादूपुर, तिलपता सहित अन्य गांवों में स्थित तालाब के ओवरफ्लो होने की समस्या को दूर करने के लिए ड्रेन का निर्माण किया जाना है। प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि तालाबों के ओवरफ्लो होने की समस्या को स्थाई रूप से दूर करने के लिए ड्रेन के निर्माण की योजना बनाई गई है। घोड़ी बछेड़ा गांव में ड्रेन का निर्माण चल रहा है। तालाब के अतिरिक्त पानी को ड्रेन के माध्यम से नाले तक पहुंचाया जाएगा। जल निकासी की बेहतर व्यवस्था हो,यह सुनिश्चित किया जा रहा है।