भाजपा सांसद गिरकर हुए चोटिल, बोले मुझे राहुल गांधी ने धक्का दिया, अब गरमाई राजनीति

Parliament News (Taja Hindi Khanbar): संसद में डा बीआर आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद हंगामा बढता जा रहा है। आज भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ही विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संसद परिसर में जाने के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी चोटिल हो गए। उन्होंने सीधा आरोप लगाया है कि उन्हें राहुल गांधी ने जोर का धक्का दिया था।
राम मनोहर अस्पताल में भर्ती
बता दें कि प्रताप चंद्र सारंगी ने अपने चोटिल होने को लेकर कहा कि वे सीढ़ियों पर खड़े थे और उस दौरान उन्हें राहुल गांधी ने धक्का दिया, जिसके चलते एक सांसद उनके ऊपर गिर पड़े। ऐसे में वो सांसद सारंगी पर गिरे, जिसके चलते वे भी गिर गए। सारंगी के सिर पर चोट आई है और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। सांसद को राम मनोहर अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।

राहुल गांधी बोले भाजपा सांसदों में मुझे दिया धक्का
प्रताप चंद्र सारंगी के आरोपों पर जब नेता विपक्ष राहुल गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मकर द्वार पर भाजपा सांसदों ने मुझे रोका, मुझे सदन के भीतर जाने से रोका गया। मेरे साथ धक्का-मुक्की की और मुझे धमकाया गया। राहुल ने आरोप लगाया कि उन्हें और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का दिया गया। उनका आरोप है कि बीजेपी सांसद उन्हें सदन में जाने से रोक रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद में जाना मेरा अधिकार है। मुझे रोकने की कोशिश की गई। हमें संसद के भीतर जाने से रोका गया। बीजेपी के सांसद मेरे साथ धक्का मुक्की कर रहे थे।

 

यह भी पढ़े : ग्रेटर नोएडा में 19 जनवरी से ऑटो एक्सपो 2025, जानिए आप की कैसे होगी एंट्री

यहां से शेयर करें