सपा सांसद जियाउर्रहमान के खिलाफ अब बिजली चोरी का मुकदमा, घर के बाहर फोर्स तैनात,

संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किले खत्म होती नजर नही आ रही है। हिंसा के मामले में वे रिपोर्ट रद्द करने पहुंचे तो अब उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बिजली विभाग की टीम आज दिन निकलते ही बर्क के घर मीटर रीडिंग करने पहुंची थी। टीम ने मीटर से लेकर एसी और पंखे तक की जांच की। इस दौरान भारी फोर्स की तैनाती की गई थी। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि सासंद बर्क के घर में लगे स्मार्ट मीटर में 5 किलोवाट से अधिक का लोड पाया गया। इस पूरे मामले में राज्य बिजली विभाग के सीनियर इंजीनियर डीके गुप्ता ने बताया कि पांच लोगों (दो जेई दो एसडीओ और एक स्टाफ) की टीम सुबह सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर गई थी। उनके परिवार के सदस्य चेकिंग नहीं करने दे रहे थे, लेकिन फिर जेई ने ताला खोल दिया। उन्होंने जेई को भी धमकाने की कोशिश की। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। कुल 16.5 किलोवाट लोड दर्ज किया गया। 2 किलोवाट के दो कनेक्शन थे। एक जियाउर्रहमान बर्क के नाम पर और दूसरा उनके दादा के नाम पर। जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है। मीटर की एमआरआई भी कराई गई है।

मीटर से लेकर पंखे और एसी तक हुई जांच

बता दें कि टीम ने यहां बिजली के उपयोग में अनियमितताओं को चिह्नित किया है। टीम ने यहां मीटर रीडिंग, एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की भी जांच की।
संभल के अधीक्षण अभियंता बोले
संभल के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुराना मीटर सांसद आवास से उतारकर सील कर दिया गया है। उसकी जांच कराई जाएगी। यदि कोई गड़बड़ी होगी तो जानकारी जांच के बाद सामने आ जाएगी। भारी फोर्स के साथ एहतियाती तौर पर गए थे। हालांकि शांतिपूर्ण माहौल में कार्य किया गया है।

 

यह भी पढ़े :  रोटी बैंक संस्था द्वारा किया निःशुल्क चाय सेवा का शुभारंभ 

यहां से शेयर करें