करोड़ों की संपत्ति देख युवक ने शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया
ghaziabad news चंद्रपुरी में 11 दिसंबर को युवती के आत्मदाह के मामले में पीड़ित पिता ने बताया कि उन्होंने 20 करोड़ की संपत्ति बेटी के नाम पर कर रखी थी। उसकी नजर बेटी की उसी संपत्ति पर थी, जबकि बेटी उससे प्यार कर बैठी थी। उसे फराज पर बड़ा भरोसा था। जब होटल में “रोका” की रस्म होने के बाद फराज ने इस रिश्ते का अभी खुलासा नहीं करने की बात कही थी, तभी मैने बेटी से कहा था कि माजरा क्या है, मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा लेकिन मेरी बेटी बोली, मैं फराज को जानती हूं, वह कुछ गलत नहीं कर सकता।
पीड़ित पिता का कहना है कि जब बेटी को असलियत पता चली तो वह धोखा खाने का सदमा न झेल सकी और आत्मदाह कर लिया। आरोपी 38 वर्षीय फराज अथर पुत्र शब्बन अली मूलरूप से दिल्ली में गली नंबर-16, चौहान बांगर शाहदरा का रहने वाला है हालांकि वर्तमान में वह नोएडा के सेक्टर-105 में रह रहा था,और अब उसका नया पता डासना जेल, गाजियाबाद हो चुका है।