आंबेडकर पर हंगामाः अमित शाह के बयान पर भड़का विपक्ष

संसद में आज यानी बुधवार को आंबेडकर मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई। मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह के बयान पर विपक्ष भड़क गया है। गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर राहुल गांधी ने कहा, यह संविधान के खिलाफ हैं। वे पहले ही कह रहे थे कि संविधान को बदलेंगे। उनका पूरा का पूरा काम, भीम राव आंबेडकर ने जो किया और जो संविधान है, उसे खत्म करने का है। पूरा देश जानता है।
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह पर अपमान करने का आरोप लगाया। इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ सेकेंड के वीडियो को कांट-छांटकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। देश को पूरी तरह गुमराह किया जा रहा है। हंगामा जारी रहने पर सभापति ने सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी।

आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर संसद में हंगामा जारी है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस और विपक्ष सस्ती राजनीति कर रहा है और बयान की वीडियो को कांट-छांटकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की है।

 

भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल बोले
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि लगातार कांग्रेस पार्टी पूरे देश के सामने एक्सपोज हुई है। भीम राव आंबेडकर आजादी के बाद पहली बार सरकार में मंत्री थे। जब उन्होंने दलितों की बात की तो जवाहर लाल नेहरू ने उनकी उपेक्षा की। उन्हें मजबूर किया गया कि वे इस्तीफा दें। इन सब बातों को जब अमित शाह जी ने कहा तो कांग्रेस का चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो गया। आज वे (कांग्रेस) देश की जनता को गुमराह करने के लिए इस्तीफा मांगने की बात कर रहे हैं लेकिन ये बात उजागर हो चुकी है कि कांग्रेस पार्टी ने किस तरह से अपने जीवन में भीम राव अंबेडकर का अपमान किया।

 

यह भी पढ़े : सांसद जियाउर्रहमान बर्क अब हाईकोर्ट पहुंचे, एफआईआर रद्द करने की मांग

यहां से शेयर करें