Congress Lucknow March(Hindi Tajakhebar): लखनऊ विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए आप में कमर कस ली है आज दिन निकलते ही जैसे ही कांग्रेस नेताओं की आंखें खुलीं तो घर के अंदर और बाहर पुलिस थी सेक्टर 58 बिशनपुरा में कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर को घर में ही रोक दिया गया इसके अलावा प्रवक्ता पवन शर्मा, अल्पसंख्यक राष्ट्रीय सचिव लियाकत चैधरी, वरिष्ठ नेता सतेन्द्र शर्मा, महासचिव दयाशंकर पांडेय, प्रदेश सदस्य यतेद्र शर्मा, यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष जावेद खान, महासचिव विक्रम चैधरी आदि नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट (Congressmen under house arrest) कर लिया।
Hindi Tajakhebar
सरकार की हो रही निंदा
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध जारी रहेगा। नोएडा कांग्रेस के नेताओ को पुलिस द्वारा लखनऊ जाने से रोकना सरकार की माशा को दर्शाता है। रोकने वालो नेताओं में प्रवक्ता पवन शर्मा, अल्पसंख्यक राष्ट्रीय सचिव लियाकत चैधरी, वरिष्ठ नेता सतेन्द्र शर्मा, महासचिव दयाशंकर पांडेय, प्रदेश सदस्य यतेद्र शर्मा, यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष जावेद खान,महासचिव विक्रम चैधरी सहित नेताओ को कल से पुलिस ने रोका हुआ है।
यह भी पढ़े : वॉशरूम में कैमरा देख दंग रह गई टीचर, अब डायरेटर भी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला